31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-NCR में फिर आंधी-तूफान और बारिश की संभावना, राहत के साथ की खतरे की भविष्यवाणी!

Rainfall Alert: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने अपनी चाल बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में हीटवेव की संभावना भी जताई है।

3 min read
Google source verification
Rainfall Alert: दिल्ली-NCR में फिर आंधी तूफान और बारिश की संभावना, IMD ने राहत के साथ की खतरे की भविष्यवाणी!

Rainfall Alert: देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना, IMD ने की भविष्यवाणी।

Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से लू का असर कम हुआ है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि शुक्रवार को भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया था। अब मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों में आंधी-तूफान के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। जिससे भीषण गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि यह सुहावना मौसम ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। मौसम विभाग ने इसके बाद पड़ने वाली भीषण गर्मी को लेकर भी लोगों को सतर्क किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को फिर दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप के साथ हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया। अब मौसम विभाग ने कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान के 35 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्लीवासियों को शनिवार को भी बदलते मौसम के चलते सतर्क रहने की जरूरत है।

13 अप्रैल के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने 13 अप्रैल के लिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन एक बार फिर तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आस-पास रह सकता है। इसका मतलब है कि मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और नागरिकों को मौसम से जुड़े अलर्ट पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

14 से बदलेगा मौसम, 18 अप्रैल तक लू का येलो अलर्ट

हालांकि आंधी-बारिश ने कुछ समय के लिए राहत दी है, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं। मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाएगी। इस दिन आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री तक पहुंच सकता है। यानी गर्मी का असली रूप अब सामने आने वाला है। एक दिन बाद यानी 15 अप्रैल को तापमान और तेज़ी से बढ़कर 40 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें : अगले 48 घंटे आंधी-बारिश का अलर्ट, 12 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम, IMD का लेटेस्ट पूर्वानुमान

इस दिन तेज़ सतही हवाओं की भी संभावना जताई गई है। जिससे धूलभरी हवाएं और गर्मी दोनों का सामना करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि 16 से 18 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की स्थिति बन सकती है। आईएमडी ने इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। लू की स्थिति विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक होगा।

शुक्रवार को दिल्ली में तूफान ने मचाई तबाही

गुरुवार की राहत के बाद शुक्रवार शाम को आया तूफान कहर बनकर टूटा। तेज़ धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे हिल गए और कुछ स्थानों पर दीवारें तक गिर गईं। एक इलाके में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की जान भी चली गई। इतना ही नहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम इन दिनों तेज़ी से करवट बदल रहा है। जहां एक ओर बारिश और आंधी से गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान में भारी बढ़ोतरी और लू की चेतावनी को देखते हुए नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बाहर निकलते समय पर्याप्त पानी पीना, छाया में रहना और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करना बेहद ज़रूरी है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग