7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miracle : पहले भी हुए ऐसे चमत्कार, जब भीषण विमान हादसे में कोई जिंदा बचा हो

अहमदाबाद विमान हादसे में बचे विश्वास रमेश कुमार अकेले नहीं हैं, जिन्होंने खतरनाक विमान हादसे में मौत को मात दी हो

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली. विमान हादसों में बचना किसी चमत्कार से कम नहीं होता, लेकिन यदि तकदीर में जीवित रहना लिखा है तो मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती। अहमदाबाद विमान हादसे में बचे विश्वास रमेश कुमार अकेले नहीं हैं, जिन्होंने खतरनाक विमान हादसे में मौत को मात दी हो। इससे पहले भी ऐसे चमत्कार हुए हैं।

होंडुरास विमान हादसा : इसी वर्ष होंडुरास में उनका लाहंसा एयरलाइन्स का प्लेन क्रैश होकर समुद्र में गिर गया था। लिलियाना एस्ट्राडा ने तैरकर अपनी जान बचाई।

साउथ कोरिया विमान हादसा: 19 दिसंबर 2024 को साउथ कोरिया के मुआन में विमान क्रैश हो गया था। विमान में सवार मुसाफिरों में ली से मोकपो इकलौते मुसाफिर थे, जिनकी जान बची।

लीबिया विमान हादसा : 2010 में लीबिया के त्रिपोली में अफ्रीकन एयरवेज का विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में सिर्फ रुबेन वान असौव ही जिंदा बचे।

कमोरोज द्वीप विमान हादसा: 30 जून 2009 को कमोरोज द्वीप के पास यमनिया एयरवेज का विमान हिंद महासागर में गिर गया। यात्री बहिया बाकरी करीब 9 घंटे तक समुद्र में विमान के मलबे से चिपकी रही। बाद में, उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया।

वियतनाम विमान हादसा: 1992 में वियतनाम में 25 सीटर प्राइवेट विमान जंगलों में कै्रश हो गया। हादसे में बचे एनेट हर्फकेन्स ने जंगलों में किसी तरह 8 दिन बिताए, जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर लिया गय।

स्टॉकहोम विमान हादसा: 26 जनवरी 1972 को स्टॉकहोम के जंगल में विमान क्रैश हो गया। वेस्ना वुलोविक करीब 33,000 फिट की ऊंचाई से गिरकर भी बच गईं। उन्होंने घने जंगलों में कई दिन बिताए और खुद को बचा लिया।

पेरू विमान हादसा : 1971 में जूलियन का लेंसा फ्लाइट का विमान पेरू में क्रैश हो गया था। जूलियन 10 दिनों तक जंगलों में रही और फिर नदी पार कर सुरक्षित पहुंची।