नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आधार कार्ड आधारित मोबाइल पेमेंट एप 'भीम' (भारत इंटरफेस फॉर मनी) लॉन्च किया। मोदी ने कहा कि अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक बनने जा रहा है। भीम की खास बात यह है कि इससे इंटरनेट के बिना भी पेमेंट किया जा सकेगा। यह यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) का नया वर्जन है। तालकटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय डिजिधन मेले का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एप के लिए आपका अंगुली का निशान काफी है।
आपको इसके लिए इंटरनेट या स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भीम ऐप के जरिए खुद 1,200 रुपए की खरीदारी की। इससे पहले पीएम ने लकी ग्राहक योजना के तहत डिजिटल माध्यमें से खरीद करने वाले चार विजेताओं को पुरस्कार दिया।
ऐसे काम करेगा भीम
भीम एप को स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। यह एक बॉयोमेट्रिक रीडर से जुड़ा होगा, जो 2000 रुपए का है। ग्राहक एप में अपना आधार नंबर और बैंक का नाम डालेगा। इसके बाद बॉयोमेट्रिक स्कैन का पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करके उपभोक्ता भुगतान कर सकेंगे।
'खत्म हो सकती है निकासी की सीमा'
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि नकदी निकासी की अधिकतम सीमा एक जनवरी से हटाई जा सकती है, क्योंकि रोजाना 25-30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। गंगवार ने यह बात एक साक्षात्कार में कही।
तुंरत लोन मिलेगा
लेनदेन का रिकॉर्ड मोबाइल में होगा जिसे दिखाकर बैंकों से तुरंत लोन लिया जा सकेगा।
एप का नाम डॉक्टर भीमराव अंंबेडकर के नाम पर रखा ।