अनजाने स्थान और रहस्य ये दो ऐसे शब्द हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों की वे नशें तिलमिलाने लगती हैं जो गौर से सुनने में मदद करती हैं। इनके जरिए ही हम डरते हैं, देखने को उतारू होते हैं। यही नहीं आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि कैसे भुतही सीनों में लोग डरे होते हैं। वे जंगलों में, इमारतों में अपनी जान बचाने के प्रयास या फिर उूपरी चक्कर को खत्म करने के लिए भाग-दौड आदि। लेकिन ये सब सच होता है क्या? क्या लोग वाकई में अकेले किलों में, अस्पतालों और जंगलों में जाने से डरते हैं? क्या वे अमुक्त आत्माएं पुराने स्थानों में बसेरा बना रहती हैं?
वैसे भी जब आप ऐसी जगह जाते हैं तो वहां जाकर आपको डर तो लगता ही है जैसे कि कोई पीछे से आवाज दे रहा हो या अचानक आपके कान के पास पीछे से हवा निकल गयी हो, या आप किसी पुराने से अस्पताल में जाएँ और वहां कुछ ऐसा देखें, जिसे देखकर आपकी बीमारी डर में तब्दील हो जाए।
वैसे भी अस्पताल का नाम सुनते ही कई लोगों की तबियत बिगड़ जाती है। वहां का नज़ारा काफी डरावना और सन्नाटे से भरा जो होता है। जिधर नज़र घुमाओं वहीं दुख, तकलीफ और परेशानी से गुजर रहे मरीज़ों के बिस्तर बिछे दिखते हैं।
अस्पताल की ऊंची-ऊंची दीवारें, दवाइयों की गंध और हैरान-परेशान से दौड़ते हुए डॉक्टर्स, सब कुछ कितना डरावना होता है। मगर सोचिये तब किसी मरीज़ पर क्या गुजरेगी जब उसके वार्ड में कोई अंजान आत्मा ठीक रात के 3 बजे उसके सिर के पास आ कर खड़ी हो जाए।
जी हां, आपके भी हाथ-पैर सुन्न हो गए ना? यह तो कुछ भी नहीं है, क्योंकि अब हम आपको कुछ ऐसे अस्पतालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विश्व के सबसे डरावने अस्पतालों में से गिने जाते हैं। तो दिल थाम कर बैठिये...
रॉयल होप अस्पताल, यूएसए