15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

पहलगाम हमले पर पूछा सवाल तो मल्लिकार्जुन खरगे पर भड़के जेपी नड्डा

इस पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा को गुस्सा आया। उन्होंने कहा कि तर्क की अपनी ताकत होती है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने ऑपरेश सिन्दूर को लेकर मोदी सरकार की पीठ थपथपाई। कहा, आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन आज तक नहीं हुआ। मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Google source verification

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नियम 267 के तहत सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि अब तक आतंकियों को न पकड़ा गया है, न बेअसर किया गया। उन्होंने खुफिया तंत्र की विफलता और अमेरिकी दखल के दावों पर भी सवाल उठाए। इस पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा को गुस्सा आया। उन्होंने कहा कि तर्क की अपनी ताकत होती है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने ऑपरेश सिन्दूर को लेकर मोदी सरकार की पीठ थपथपाई। कहा, आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन आज तक नहीं हुआ। मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।