
मिशन गगनयान मोड्यूल रिकवरी के लिए नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मिशन गगनयान की क्रू मॉडयूल रिकवरी के लिए भारतीय नौसेना का गोताखोर दस्ता तैयार है। इस दस्ते में मरीन कमाण्डो भी शामिल हैं। इस टीम के पहले बैच ने कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना के वाटर सर्वाइकल ट्रेनिंग फेसिलिटी (डब्ल्यूएसटीएफ) सेंटर में रविवार को अपना प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा कर लिया। डब्ल्यूएसटीएफ में प्रशिक्षित टीम अब अगले कुछ महीनों में इसरो की ओर से किए जाने वाले योजनाबद्ध टेस्ट लॉन्च की रिकवरी में शामिल होगी।
सेंटर की अत्याधुनिक फैसिलिटी का उपयोग करते हुए भारतीय नौसेना के गोताखोरों और समुद्री कमांडो की टीम ने समुद्र की विभिन्न स्थितियों में क्रू मॉड्यूल का रिकवरी के लिए दो सप्ताह का प्रशिक्षण हासिल किया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम में शामिल गोताखोरों और मरीन कमांडो को मिशन के संचालन, चिकित्सा की आपातकालीन स्थितियों में उठाए जाने वाले कदम और विभिन्न विमानों और उनके बचाव उपकरणों से परिचित करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम में शामिल जवानों ने भारतीय नौसेना और इसरो की ओर से निर्धारित एसओपी को भी सत्यापित किया।
प्रशिक्षण के समापन दिवस पर इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर के निदेशक डॉ. मोहन एम. ने रिकवरी प्रदर्शनों का मुआयना किया और गोताखोर टीम के साथ चर्चा की।
Published on:
03 Jul 2023 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
3 नाबालिग सहित 6 हत्याएं, लड़कियों से दोस्ती करता फिर मार देता…बोरी में भरकर शव फेंकता था साइको किलर

