21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर विलेन के घर आएगी Good News, Celebs ने इस तरह के किए Comments

अभिनेता पंकज धीर के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Nikitin and Kritika

अभिनेता पंकज धीर के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। पंकज धीर के बेटे अभिनेता निकितन धीर और उनकी पत्नी कृतिका सेंगर जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं। बता दें कि निकितन और कृतिका ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़े - Bigg Boss 15: राकेश-शमिता का मजाक उड़ाना इस कंटेस्टेंट को पड़ा भारी

शेरशाह एक्टर निकितन धीर जल्द ही पिता बनने वाले हैं। कृतिका सेंगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृतिका ने कैप्शन में लिखा, 'धीर जूनियर आ रहा है इस 2022 में। हर हर महादेव'। कृतिका के इस पोस्ट पर बधाईयों का ताता भी शुरू हो गया है।

इस पोस्ट के बाद से ही दोस्त गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, अमित टंडन, कुशाल टंडन, स्मृति खन्ना, अनीता राज, निधि उत्तम, प्रणिता पंडित जैसे सितारों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़े - Bigg Boss15: इस शख्स पर भड़के Salman Khan, दी अब तक की सबसे खतरनाक वार्निंग

बता दें निकितन धीर दिग्गज अभिनेता पंकज धीर के बेटे हैं। निकितन भी पेश से अभिनेता हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। खासकर निकितन को उनके विलेन के किरदार के लिए पहचाना जाता है। निकितन ने 'रेडी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है।

यह भी पढ़े - Anupama: सौतन और बेटे ने मिलकर किया डांस, लोगों ने कमेंट्स में कर दिया बुरा हाल

आखिरी बार निकितन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' में नजर आए थे। वहीं बात करें कृतिका सेंगर की तो वो भी अभिनेत्री हैं। कृतिका ने टेलीविजन पर 'झांसी की रानी' और 'कसम' जैसे धारावाहिकों में काम किया है।