Bigg Boss15: इस शख्स पर भड़के Salman Khan, दी अब तक की सबसे खतरनाक वार्निंग
Published: Nov 13, 2021 05:32:48 pm
इस शनिवार बिग बॉस के एपिसोड में सलमान खान एक नहीं बल्कि तीन-तीन घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देंगे।


,,
इस शनिवार बिग बॉस के एपिसोड में सलमान खान एक नहीं बल्कि तीन-तीन घरवालों की क्लास लगाते दिखाई देंगे। बता दें कि बिग बॉस के फैंस को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। यहीं वो दिन होता है जिस दिन शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाते हैं। वो पूरे हफ्ते की रिपोर्ट घरवालों और जनता के सामने रखते हैं।