25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आपके दरवाजे पर डिलीवरी बॉय नहीं…आएंगे ह्यूमनॉइड रोबोट्स

तकनीक का कमाल: अमरीका में टेस्टिंग हुई शुरू, जल्द हो सकेगी डिलीवरी

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली. अगर आप ऑनलाइन सामान बनाते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब दरवाजे पर किसी डिलीवरी बॉय की जगह रोबोट खड़ा होगा। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट्स की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन कंपनी ह्यूमनॉइड रोबोट्स के लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है वहीं फिजिकल मशीनें फिलहाल दूसरी कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। इन रोबोट्स की टेस्टिंग सैन फ्रांसिस्को में अमेजन के एक ऑफिस में 'ह्यूमनॉइड पार्कÓ नाम की खास जगह पर होगी। इस सेटअप से कंपनी चेक करेगी कि रोबोट वास्तविक दुनिया में डिलीवरी का काम कैसे कर सकते हैं। बताया जाता है कि कंपनी अपने संचालन को तेज और बेहतर बनाने के लिए बड़े स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

ऑर्डर के दिन ही डिलीवरी की तैयारी

खास बात है कि दुनिया में डिलीवरी का काम तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई जल्द से जल्द सामान चाहता है। अमजेन ने 2005 में प्राइम लॉन्च करने के बाद से कंपनी ने पहले दो दिन में शिपिंग की शुरुआत की। इसके बाद कंपनी 2019 में वन डे डिलीवरी लेकर आई। अब कंपनी एआइ की मदद से उसी दिन डिलीवरी का प्रयास कर रही है।