
बच्चों के 'बम', 'गन' और 'सैटेलाइट' जैसे नाम रखने का फरमान
प्लोंगयांग. उत्तरी कोरिया में अभिभावकों को वहां की सरकार से अजीबो-गरीब आदेश मिला है। उनसे कहा गया है कि वे अपने बच्चों के 'बम', 'गन' और 'सैटेलाइट' जैसे नाम रखें। वहां के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे नाम देशभक्ति से ओत-प्रोत लगते हैं। दरअसल, उत्तरी कोरिया ऐसे नामों के इस्तेमाल पर नकेल कसना चाहता है, जो सरकार की नजर में 'बहुत नरम' हों। इससे पहले कम्युनिस्ट सरकार ने लोगों को दक्षिण कोरिया की तरह 'ए री' (प्रेम के योग्य) और 'सू मी' (अति सुंदर) जैसे नामों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। लेकिन अब लोगों को आदेश दिया गया है कि उन्हें अधिक देशभक्ति वाले वैचारिक नाम रखने होंगे।
उत्तरी कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग चाहते हैं कि अभिभावक अपने बच्चों का नाम रखने में आदेश का पालन करें। ऐसा नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार ने कोरियाई भाषा में जो नाम सुझाए हैं, उनमें 'पॉक 2' (बम), 'चुंग सिम' (वफादारी) और 'यू सोंग' (सैटेसाइट) शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि क्रांतिकारी मानकों को पूरा करने के लिए नामों के सियासी मतलब निकलने चाहिए।
बदलाव साल के आखिर तक जरूरी
रेडियो फ्री एशिया से बातचीत में एक नागरिक ने कहा, लोग शिकायत कर रहे हैं कि अधिकारी उन पर वह नाम रखने का दबाव बना रहे हैं, जो सत्ता चाहती है। पिछले महीने से लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। हाल ही जिन बच्चों के नाम रखे गए हैं, उन्हें भी बदलने का फरमान जारी हुआ है। नाम में बदलाव करने के लिए लोगों के पास इस साल के आखिर तक का वक्त है।
नाम रखने तक की आजादी नहीं...
सरकार के इस आदेश से माता-पिता खफा हैं। नागरिकों ने सवाल उठाया है कि किसी शख्स को अपने बच्चे का नाम रखने की आजादी क्यों नहीं मिल सकती? दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि देश को नागरिकों के नाम दक्षिण कोरिया से मिलते-जुलते नहीं होने चाहिए। उत्तरी कोरिया अक्सर दक्षिण कोरिया के सीमा क्षेत्र में मिसाइल टेस्ट करता रहता है। इससे दोनों में तनाव बना रहता है।-
Published on:
02 Dec 2022 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
