18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालम-360 ने की एमएसपी पर जल्द गारंटी कानून बनाने की मांग

सर छोटू राम की जयंती

2 min read
Google source verification
पालम-360 ने की एमएसपी पर जल्द गारंटी कानून बनाने की मांग

पालम-360 ने की एमएसपी पर जल्द गारंटी कानून बनाने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली के ककरोला गांव में सर छोटू राम जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पालम 360 द्वारा केंद्र सरकार से जल्द से जल्द एमएसपी पर गारंटी कानून बनाये जाने की मांग की गयी। पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि सर छोटू राम किसानों के मसीहा रहे, उन्होंने पूरे जीवन किसान हितों और अधिकारों की आवाज बुलंद की। उनकी जयंती के अवसर पर हम पालम 360 की ओर से केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द एमएसपी की गारंटी पर कानून बनाया जाए।

सोलंकी ने कहा कि हमारे देश के अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर बीते एक साल से सर्दी, गर्मी और बरसात की मार खेलते हुए सरकार के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं। इस आंदोलन में 700 से अधिक किसानों की शहादत को हम नमन करते हैं। बीते 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद हम माँग करते हैं कि जल्द से जल्द एमएसपी पर भी गारंटी कानून केंद्र सरकार लेकर आए।

तिहाड़ 28 के प्रधान अजय नंबरदार ने कहा कि किसानों की खुशहाली में ही हमारे देश की खुशहाली है। किसान अपने खून पसीने से अन्न उपजा कर देशवासियों का पेट भरता है। मग़र पिछले एक सालों से हमारे अन्नदाता किसान तमाम विसंगतियों और चुनौतियों का सामना करते हुए हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब जबकि केंद्र सरकार ने देर से ही सही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं और जल्द ही संसद में भी इसकी विधिक प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में कोई औचित्य नहीं बचता कि किसानों की एमएसपी गारंटी कानून की मांग को नजरअंदाज किया जाए। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाए बिना किसानों की स्थिति जस की तस बनी रहेगी। इसलिए सरकार को इस पर गारंटी कानून बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम में दिलबाग गहलोत, योगेन्द्र गहलोत, सत्यवेद नंबरदार, राजवीर, अजीत, रामे, सुंदर, सूरजवीर सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामवासी मौजूद रहे।