
Panjim Assembly Elections Result 2022
Panjim Assembly Elections Result 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। इसके साथ ही ये साफ हो जाएगा कि इस बार कौन गोवा की सत्ता पर काबिज होगा। गोवा में सबसे ज्यादा हॉट सीट की बात करें तो पणजी पर हर किसी नजर टिकी हुई है। क्योंकि पणजी विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे चुनावी मैदान में हैं। उत्पल पर्रिरकर की जीत और हार उनके राजनीतिक भविष्य की दशा दिशा तय करेगी। इस सीट पर इस बार टिकट ही सबसे बड़ा मुद्दा बन गया था। बीजेपी ने पर्रिकर को टिकट देने से इनकार किया था। इसके बाद वे नाराज हो गए थे।
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरुआत रुझानों में पणजी सीट पर पूर्व सीएम और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पीछे चल रहे हैं। इस सीट के लिए उन्होंने पहले बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने इनकार कर दिया था। इसके बाद पर्रिरकर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। खास बात यह है कि बीजेपी से इस सीट पर अतानासियो मोनसेरेट आगे चल रहे हैं।
दरअसल उत्पल पर्रिकर अपने स्वर्गीय पिता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की परंपरागत सीट पणजी से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस बात से पार्टी ने इंकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर उत्पल ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था और बाद में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव 2022: ज्योतिषीय विश्लेषण से समझें इस बार किस राज्य में किसकी सरकार बनने की है संभावना
पणजी विधानसभा सीट (Panjim Assembly Seat) से मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) पूरे 6 बार जीत चुके हैं। इसके बाद साल 2014 में वो केंद्र चले गए और उन्होंने रक्षा मंत्री का पदभार संभाला। मनोहर पर्रिकर 13 मार्च, 2017 तक इस पद पर रहे। वर्ष 2019 में 17 मार्च को पैनक्रिएटिक कैंसर के चलते उनका निधन हो गया।
पर्रिकर ने दावा किया था कि उनका दिल भाजपा के साथ है, लेकिन वह एक "गलत व्यक्ति" सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
बीजेपी से इस सीट पर अतानासियो मोनसेरेट और कांग्रेस से एल्विस गोम्स उम्मीदवार हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबले त्रिकोणीय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - गोवा के 301 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला १० को
Published on:
10 Mar 2022 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
