25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया में महावीर के सिद्धांतों से ही होती है शांति-अहिंसा की बातः बिरला

- लोकसभा स्पीकर ने लिया आचार्य सुशील सागर महाराज का आशीर्वाद

less than 1 minute read
Google source verification
दुनिया में महावीर के सिद्धांतों से ही होती है शांति-अहिंसा की बातः बिरला

दुनिया में महावीर के सिद्धांतों से ही होती है शांति-अहिंसा की बातः बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज पूरी दुनिया में शांति और अहिंसा की बात भगवान महावीर के सिद्धांतों के माध्यम से ही की जाती है। धर्मगुरुओं के आशीर्वाद की वजह से जैन समाज के लोग जहां भी निवास करते हैं, वहां सत्य अहिंसा की स्थापना तो होती ही है।

बिरला ने रविवार को यहां ऋषभ विहार दिगम्बर जैन मंदिर में प्रसिद्ध जैन संत आचार्य सुशील सागर महाराज के मंगल चातुर्मास कलश स्थापना समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब भी देश को आवश्यकता होती है तो जैन समाज सबसे आगे बढ़-चढ़कर सेवा के कार्यों में अपना योगदान देता है। इस अवसर पर उन्होंने आचार्य सुशील सागर का चातुर्मास के लिए दिल्ली आगमन पर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया और भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव को लेकर चर्चा की। आचार्य ने राजमार्गों की सड़कों पर बनने वाली सफेद पट्टी चार की बजाय आठ इंच की बनाने का सुझाव भी दिया।

पीएम मोदी करे अगुवाई

आचार्य सुशील सागर महाराज ने इस अवसर पर कहा कि जैन धर्म के अंतिम व 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जाना चाहिए और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी अगुवाई करनी चाहिए। इस वर्ष के उपलक्ष में भगवान महावीर के नाम पर सिक्के का अनावरण, सड़कों व संस्थाओं का नामकरण करने और भगवान महावीर के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने के कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग