15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप लांच

- घर बैठे बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ई-केवाईसी कर सकेंगे किसान

less than 1 minute read
Google source verification
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप लांच

फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप लांच

नई दिल्ली। केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम-किसान मोबाइल ऐप लांच किया गया है। इससे किसान घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है। साथ ही एक सौ अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कृषि भवन में आयोजित समारोह में यह एप लांच किया। देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों में उपस्थित हजारों किसानों तथा केंद्र व राज्य सरकारों के अधिकारी बड़ी संख्या में समारोह में वर्चुअली जुड़े थे। तोमर ने कहा कि लगभग साढ़े 8 करोड़ किसानों को केवाईसी के बाद सरकार योजना की किस्त देने की स्थिति में आ गई है। सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए किसानों की ई-केवाईसी करने की क्षमता को राज्य सरकारों के अधिकारियों तक भी बढ़ाया है। हरेक अधिकारी 500 किसानों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि टेक्नालॉजी से कृषि क्षेत्र को लाभ हो रहा है। इस ऐप की नई सुविधा से भी किसानों को काफी सहूलियत होगी। कृषि सचिव मनोज आहूजा ने भी विचार व्यक्त किए। अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार मेहरदा ने ऐप की विशेषताएं बताईं।

उल्लेखनीय है कि पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है। इसमें किसानों के बैंक खातों में 6 हजार रुपए सालाना राशि तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है। अब तक तीन करोड़ महिलाओं समेत 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2.42 लाख करोड़ रुपए हस्तांतकित किए जा चुके हैं।