19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi In Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया – ‘2010 में देखा गया सपना हुआ पूरा’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सपने को 2010 में देखा गया था उसे आज पीएम मोदी ने पूरा किया।

2 min read
Google source verification
PM inaugurates Jharkhand's 2nd airport in Deoghar, '2010 dream fulfilled' - CM

PM inaugurates Jharkhand's 2nd airport in Deoghar, '2010 dream fulfilled' - CM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने झारखंड दौरे के तहत बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे। उन्होंने यहां देवघर एयरपोर्ट, एम्स समेत 16800 करोड़ रुपए की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं मुख्यमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जिस सपने को 2010 में देखा गया था उसे आज पीएम मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड अब विकास करने लगा है और केंद्र सरकार का सहयोग बना रहा तो अगले 5-7 साल में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा, "आज माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में देवघर एयरपोर्ट समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। लगभग एक दशक पहले देवघर एयरपोर्ट को लेकर देखा हुआ सपना आज चिरतार्थ हुआ है। इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को अनेक-अनेक धन्यवाद देता हूँ।"

उन्होंने आगे लिखा, "वर्षों से झारखण्ड पिछड़ा राज्य रहा है। अब यह केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार का सहयोग मिलेगा तो वादा है अगले पाँच साल में झारखण्ड को विकास और सामाजिक सुरक्षा के पैमाने में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दूँगा।"

बता दें, जिन नई परियोजनाओं का आज देवघर से शिलान्यास किया गया है उनमें सड़क और परिवहन मंत्रालय की आठ योजनाएं, रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाएं और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक योजना शामिल हैं। पीएम ने एम्स के नए 250 बेड का ऑनलाइन उद्घाटन किया, जिसके बाद उन्होंने सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए प्रस्थान किया। बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम सीधा देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। इस बीच पीएम मोदी 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने देवघर कॉलेज ग्राउंड से जनसभा को संबोधित किया।



- देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन - 401.03 करोड़
- देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास - 39 करोड़
- गोरहर से खैराटुंडा 6 लेन का उद्घाटन - 1790.3 करोड़
- खैराटुंडा से बरवाअड्डा 6 लेन का उद्घाटन - 1,332.8 करोड़
- रांची-महुलिया 4 लेन का काम - 519 करोड़
- चौका-साहेरबेरा 4 लेन का काम - 284.7 करोड़
- बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन - 2,500 करोड़
- बरही में नया एलपीजी प्लांट - 161.5 करोड़
- गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर 4 लेन - 1,144 करोड़
- बोकारो एलपीजी प्लांट - 93.4 करोड़
- गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट - 866 करोड़
- हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन - 35 करोड़
- एम्स, देवघर - 1,103 करोड़

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, बिहार के मूल निवासी को भी मिलेगा झारखंड में आरक्षण का लाभ



- मिर्जा चौकी-फरक्का 4 लेन - 1,302 करोड़
- पलमा-गुमला सेक्शन 4 लेन - 1,564 करोड़
- रेहला-गढ़वा बाइपास 4 लेन - 888 करोड़
- हरिहरगंज से परवा मोड़ 4 लेन - 1,016 करोड़
- कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर - 534.7 करोड़
- रांची में इटकी आरओबी - 108.3 करोड़
- NH-75E पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन - 315.21 करोड़
- NH -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन - 66.7 करोड़
- रांची स्टेशन रीडेवलपमेंट - 210 करोड़
- जसीडीह बाइपास न्यू लेन - 294 करोड़
- झरिया ब्लॉक - सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन - 224 करोड़
- गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो - 40 करोड़

यह भी पढ़ें: Jharkhand: जब ED ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों को भेजा नोटिस, कहा - 'हम डरनेवाले नहीं'