
PM Modi to visit Bengaluru tomorrow: Schedule, traffic restrictions
गुजरात और हिमाचल चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार यानी 11 नवंबर को बेंगलुरू जाएंगे। वहां वह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे, जिसको 5 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसके उद्घाटन के बाद एयरपोर्ट में पैसेंजर को सभालने की क्षमता लगभग 2 गुना हो जाएगी। इस एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के डिजाइन के अनुसार तैयार किया गया है, जो आने-जाने वाले यात्रियों को एक अलग ही अनुभव देगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के सुबह लगभग 10 बजे बेंगलुरू के HAL एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह सड़क के रास्ते सुवर्ण विधान सौदा के लिए यात्रा करेंगे।सुबह लगभग 10.30 बजे वह जगद्गुरु निरंजनानंद पुरी महास्वामी की उपस्थिति में संत कनकदास और वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
बेंगलुरू में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
सुबह लगभग 10.50 तक प्रधानमंत्री मोदी क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे,जहां वह लगभग 11 बजे प्लेटफॉर्म 7 से देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्लेटफॉर्म 8 से भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
दोपहर लगभग 12.10 पर केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लगभग 11.10 बजे सड़क मार्ग से हेब्बल स्थित एयरफोर्स ट्रेनिंग कमांड सेंटर के लिए रवाना होंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री बेंगलुरु के गार्डन सिटी के डिजाइन के तर्ज पर बने टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर लगभग 12.10 पर बेंगलुरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सभा को संबोधित करेंगे। वहीं फिर दोपहर लगभग 1.35 बजे प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान आम लोगों के लिए ये रास्ते रहेंगे बंद
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 तक कई रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीटीओ जंक्शन, पुलिस थिमैया जंक्शन, राजभवन रोड, बसवेश्वर सर्कल, पैलेस रोड, रेसकोर्स रोड, सांके रोड, क्वीन्स रोड, बल्लारी रोड, एयरपोर्ट एलिवेटेड कॉरिडोर, महारानी ब्रिज से शेषाद्री पर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार तक आम लोगों के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात के बाद हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका काफिला
Updated on:
10 Nov 2022 03:23 pm
Published on:
10 Nov 2022 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
