- रामलीला मैदान में होगी जनसभा
नई दिल्ली। शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सैनानी व आर्य सन्यासी स्वामी श्रद्धानंद से 97वें बलिदान दिवस पर आर्य समाज की ओर से सोमवार को पुरानी दिल्ली में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नया बाजार स्थित स्वामी श्रद्धानंद बलिदान भवन से सुबह दस बजे रवाना होकर शोभा यात्रा दोपहर साढ़े 12 बजे रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां जनसभा में स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
दिल्ली आर्य केंद्रीय सभा के तत्वावधान में आयोजित की जा रही शोभा यात्रा व जन सभा में दिल्ली-एनसीआर की लगभग 400 आर्य संस्थाओ के लगभग सदस्य और महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनुयायी शामिल होगे। चांदनी चौक स्थित टाउन हाल में स्थापित स्वामी श्रद्धानंद की प्रतिमा के समक्ष आर्य वीर दल के युवक-युवतियों का शौर्य प्रदर्शन शोभायात्रा का विशेष आकर्षण होगा। रामलीला मैदान आयोजित जनसभा को आर्य समाज के वरिष्ठ नेताओं के अलावा विभिन राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद् व सन्यासी संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है की महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त स्वामी श्रद्धानंद की 23 दिसम्बर 1926 को पुरानी दिल्ली स्थित पीली कोठी में हत्या कर दी गई थी। उन दिनों स्वामी श्रद्धानंद देशभर में शुद्धि आन्दोलन चलाकर भटके हुए हजारों लोगों की सनातन वैदिक धर्म में घर वापसी का अभियान चला रहे थे। स्वामी श्रद्धानंद ने अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ सभी मत-सम्प्रदायों के लोगों को एक करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने अंग्रेजी शिक्षा पद्धति के समकक्ष गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार की स्थापना की। कई क्रांतिकारी और विद्वान भी इस संस्थान से निकले।