3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के विपरीत व्यवहार करते हैं राहुल गांधीः अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संसदीय नियमों की अवहेलना करने और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के विपरीत आचरण करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का अमर्यादित आचरण का पुराना इतिहास रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारे संवैधानिक व्यवस्थाओं में लीडर ऑफ अपोजिशन और पार्लियामेंट सिस्टम में लोकसभा स्पीकर का पद ऐसी व्यवस्थाएं हैं जिनके माध्यम से हमारी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी सुदृढ़ ढंग से चलती है। बड़े दुख की बात है कि राहुल गांधी एक संवैधानिक व्यवस्था में लीडर ऑफ अपोजिशन होते हुए इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। पार्लियामेंट में जिस प्रकार की भाषा राहुल गांधी उपयोग करते हैं और अध्यक्ष के पद पर सवाल खड़े करते हैं वह संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुराना इतिहास भी है जब राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को पब्लिक के सामने फाड़ कर फेंक दिया था। संविधान की मर्यादाओं का पालन करने का उनका इरादा नजर नहीं आता।