14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल ने शकूर बस्ती का किया दौरा, बयान पर केजरीवाल ने बताया ‘बच्चा’

रेलमंत्री ने झुग्गियां गिराए जान के मामले पर सदन में अपनी सफाई दी, केजरीवाल को इस मुद्दे पर बहस के लिए आमंत्रित किया

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Dec 14, 2015

Delhi news

Delhi news

नई दिल्ली। राजधानी की शकूर बस्ती में झुग्गियां गिराने का मामला गरमाता जा रहा है। आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस इलाके का दौरा किया। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में सदन में धरना दिया।

राहुल गांधी ने पीड़ितों से कहा कि आगे से जब भी झुग्गी तोडऩे की कार्रवाई हो तो आप मुझे फोन करें, एक भी झुग्गी टूटने नहीं दूंगा। पीड़ितों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं। अगर कभी भी किसी की झुग्गी तोड़ा जाती है तो मेरे घर आएं, मैं आपके साथ खड़ा होऊंगा। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार है, ऐसे में उनके नेता प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि झुग्गियां हटाए जाने की कार्रवाई से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। लगातार कई बार झुग्गियों को हटाने का नोटिस दिया गया, लेकिन लोग वहां से हटे नहीं। ऐसे अतिक्रमण सुरक्षा और सफाई दोनों के लिहाज से सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर बहस के लिए आमंत्रित करते हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 500 झुग्गियों को ढहा दिया था। इस कार्रवाई के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। वैसे, रेलवे ने दावा किया था कि बच्चे की मौत कार्रवाई से पहले हो गई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेलवे की इस कार्रवाई की निंदा की। पीडि़त व्यक्तियों की मदद न करने के आरोप में उन्होंने दो एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस रेलवे की कार्रवाई को लेकर रेलमंत्री सुरेश प्रभु से भी बात की, लेकिन प्रभु ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी नहीं है।

रेलवे ने शूकर बस्ती इलाके में रेलवे लाइन के पास बनी झुग्गियों को उजाडऩे की कार्रवाई शनिवार देर रात को की थी। केजरीवाल के मुताबिक उन्होंने एसडीएम से पीडि़त व्यक्तियों की मदद के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आदेश को नहीं माना। उसके बाद दोनों एसडीएम समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। झुग्गियों को तोड़े जाने के बाद केजरीवाल ने लगातार कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इतनी सर्दी में रेलवे ने 500 झुग्गियां तोड़ दीं। एक बच्चे की मौत हो गई। केजरीवाल ने कहा कि वहां के एसडीएम को पीडि़त लोगों के खाने और रहने का इंतजाम करने के लिए बोला था, लेकिन उन्होंने कोई इंतजाम नहीं किया।

ये भी पढ़ें

image