5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए हवलदार सतपाल के परिवार से मिले सांसद राजू बिष्ट

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए 13 व्यक्तियों में शामिल दार्जिलिंग के हवलदार सतपाल राय के बेटे बिकल राई से शनिवार को भाजपा के सांसद राजू बिष्ट ने भेंटकर ढांढस बंधाया।

2 min read
Google source verification
raju_bisht_met_martyr_family.jpg

जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए हवलदार सतपाल के राइफल मैन बेटे से मिले सांसद राजू बिष्ट

पत्रिका ब्यूरो

नई दिल्ली.

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए 13 व्यक्तियों में शामिल दार्जिलिंग के हवलदार सतपाल राय के बेटे बिकल राई से शनिवार को भाजपा के सांसद राजू बिष्ट ने भेंटकर ढांढस बंधाया। हवलदार सतपाल राई, जनरल बिपिन रावत के पीएसओ थे और हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते थे। शहीद सतपाल के बेटे बिकल राई भी सेना में राइफलमैन हैं और दिल्ली में पोस्टिंग है। राजू बिष्ट ने कहा कि पूरा देश और गोरखा समुदाय हवलदार सतपाई राई के परिवार के साथ खड़ा है। राजू बिष्ट ने यह भी कहा कि वह रक्षा मंत्रालय के संपर्क में हैं, डीएनए जांच पूरी होते ही पूरे सम्मान के साथ हवलदार सतपाल राय का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा।

भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा, "आठ दिसंबर को दार्जिलिंग ने बहादुर हवलदार बेटे को खो दिया। गोरखा रेजीमेंट और भारतीय सेना की बेहतरीन परंपराओं का पालन करते हुए हवलदार सतपाल ने आखिरी सांस तक देश की सेवा की। कृतज्ञ राष्ट्र, दार्जिलिंग हिल्स और गोरखाओं की और से कृतज्ञता जताने के लिए आज मैं उनके बहादुर बेटे बिकल से मिला।"

राजू बिष्ट ने बताया कि हवलदार सतपाल राय के बहादुर बेटे बिकल राई अभी केवल 22 वर्ष के हैं। वह अपने पिता की तरह बहादुर, मजबूत और अपनी क्षमताओं के अनुसार देश की सेवा के लिए तैयार हैं। ऐसे कठिन समय में भी उनकी ताकत और देशभक्ति वास्तव में प्रेरणादायक है। आज पूरा देश हवलदार सतपाल और शहीद हुए अन्य बहादुरों का शोक मना रहा है। जिन्होंने हमारे देश के लिए बलिदान दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि बिकल राई के परिवार के साथ भारतीय सेना, गोरखा रेजीमेंट, देश भर के गोरखा खड़े हैं।

परिवार ने हवलदार सतपाल राई के पार्थिव शरीर उपलब्ध कराने को लेकर बात की, जिस पर सांसद राजू बिष्ट ने बताया कि डीएनए के नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद भेजे गए हैं। इस प्रक्रिया में एक या दो दिन और लगने की उम्मीद है। परीक्षण और संबंधित प्रोटोकॉल पूरे होने के बाद शव को विशेष उड़ान से घर भेज दिया जाएगा। राजू बिष्ट ने बताया कि शव के संबंध में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वे संपर्क में हैं।