11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कौन हैं रियर एडमिरल नायर, जिन्होंने संभाली नौसेना के पश्चिमी बेड़े की कमान

Fleet Commander of the Sword Arm : रियर एडमिरल सीआर प्रवीण नायर एनएम ने मंगलवार को पश्चिमी बेड़े की कमान संभाल ली।

2 min read
Google source verification
rear_admiral_cr_praveen_nair_takes_over_command_of_western_fleet.png

रियर एडमिरल सीआर प्रवीण नायर एनएम

भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी रियर एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, एनएम ने देश के पश्चिमी बेड़े की कमान संभाल ली है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में औपचारिक नौसैनिक परेड के दौरान रियर एडमिरल सीआर प्रवीण नायर ने रियर एडमिरल विनीत मैक्कार्टी से पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर भारतीय नौसेना की 'सोर्ड आर्म' और पश्चिमी बेड़े में चेंज ऑफ गार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रियर एडमिरल सीआर प्रवीण नायर को 01 जुलाई 1991 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। वह गोवा की नौसैन्य अकादमी और वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज तथा अमरीका के न्यूपोर्ट में यूएस नेवल वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने फ्लैग ऑफिसर के रूप में नौसेना मुख्यालय में नौसेना कार्मिक के सहायक प्रमुख की नियुक्ति पर कार्य किया है। रियर एडमिरल नायर ने संचार और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से युद्ध विशेषज्ञ के रूप में भारतीय नौसेना के युद्धपोतों कृष्णा, कोरा तथा मैसूर पर अपनी सेवाएं दी हैं।


रक्षा मंत्रालय के मुताबिक
उन्होंने फ्लीट इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ऑफिसर और पश्चिमी बेड़े के फ्लीट कम्युनिकेशन ऑफिसर तथा पूर्वी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया है। उन्हें तलवार प्रशिक्षण दल व गोवा नेवल वॉर कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ और कोच्चि स्थित सिग्नल स्कूल के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के साथ नौसेना प्रशिक्षण के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उन्होंने नौसेना मुख्यालय में कमोडोर (कार्मिक) के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई है। रियर एडमिरल नायर ने मिसाइल कार्वेट आईएनएस किर्च, विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य की कमान संभाली है। उन्होंने गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई पर भी अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।