25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET: बेनीवाल ने लोकसभा में किया चौकाने वाला काम……हाथ में तख्ती लेकर वेल में पहुंच गए

राजस्थान के मंत्रियों और सीएमओ पर लगाया मिलीभगत का आरोप, लोकसभा में गूंजा रीट गड़बड़ी का मुद्दा CBI जांच की मांग, BJP के सांसद राज्यवर्धन सिंह व जसकौर मीणा ने भी उठाई मांग

2 min read
Google source verification
reet_2.jpg

पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLD) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान की REET परीक्षा गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने की मांग लिखी तख्ती हाथ में लेकर लोकसभा में गुरुवार को पहुंचे तो अन्य सांसद चौक गए। बेनीवाल ने राजस्थान के युवाओं की मांग को आगे रखते हुए केन्द्र सरकार से इसमें दखल देने की मांग की। वहीं भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व जसकौर मीणा ने भी राजस्थान सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

दरअसल, लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाने के लिए बेनीवाल राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र की प्रतियां व रीट गड़बड़ी की जांच कराने की मांग लिखी तख्ती लेकर पहुंचे। बेनीवाल ने वेल में आकर तख्ती दिखा दी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे कहा कि वह अपनी सीट पर जाएं, उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा।

मंत्रियों और सीएमओ की मिलीभगत-बेनीवाल

नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का युवा आंदोलित है। केन्द्र सरकार को रीट की परीक्षा रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच के निर्देश राजस्थान सरकार को देने चाहिए। वहीं सदन के बाहर पत्रकारों से बेनीवाल ने कहा कि मीडिया ने इस मामले को मजबूती से उठाया है। सरकार ने सिर्फ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को बर्खास्त करने के बाद छोड़ दिया है। जबकि दुर्भाग्य है कि इस मामले में मंत्री और सीएमओ की मिलीभगत है। इसलिए हमारी मांग है कि इस परीक्षा गड़बड़ी में जो भी मंत्री-अफसर शामिल है, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। यही वजह है कि सीबीआई जांच से इस मामले का दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है। सरकार ने नहीं सुनी तो हम राजस्थान में बड़ा आंदोलन करेंगे। बेनीवाल ने कहा कि इससे पहले भाजपा की तत्कालीन वसुंधरा सरकार के दौरान भी परीक्षाओं में गड़बड़ी हो चुकी है। आरपीएससी के एक अध्यक्ष को गिरफ्तार भी किया गया था।


राजस्थान में सियासत चरम पर

रीट की गड़बड़ी को लेकर जहां एसओजी अपनी जांच कर रही है, वहीं इस पर सियासत भी खूब हो रही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सितंबर में इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया और रात में ही धरना दिया। इसके बाद उन्होंने कई खुलासे किए। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में प्रदेशभर में आंदोलन भी चल रहा है।