मेम्ब्रेन का इस्तेमाल तकनीक समुद्री पानी से नमक और अन्य अशुद्धियां अलग करने के लिए विशेष प्रकार की झिल्ली (मेम्ब्रेन) का उपयोग करती है। यह झिल्ली बेहद छोटे छिद्रों (नैनोपोरस) वाली होती है। इससे सिर्फ पानी के अणु ही गुजर सकते हैं। खारे पानी से नमक और अन्य खनिजों को हटाकर मीठे पानी में बदलने की प्रक्रिया को विलवणीकरण कहा जाता है।
साबित होगी वरदान तकनीक न सिर्फ भारतीय तटरक्षक बल के लिए उपयोगी है, बल्कि भविष्य में देश के उन इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जहां पानी की भारी किल्लत है। कुछ जरूरी बदलाव के साथ इसका इस्तेमाल समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को मीठे पानी की आपूर्ति के लिए किया जा सकता है।