13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy A52s 5G: सैमसंग ने आज भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A52s 5G: सैमसंग ने आज 1 सितंबर को दोपहर 12 बजे अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G एक ऑनलाइन लॉन्चिंग इवेंट के ज़रिए भारत में लॉन्च कर दिया है। देशभर के स्मार्टफोन लवर्स इसका इंतज़ार कर रहे थे और आज उनका यह इंतज़ार खत्म हुआ।

2 min read
Google source verification
imgonline-com-ua-convertr0vzex5uagv5.jpg

Samsung Galaxy A52s 5G

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) दुनियाभर में स्मार्टफोन के मामले में सबसे लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक है। सैमसंग समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी के साथ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। सैमसंग ने आज 1 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G दोपहर 12 बजे एक ऑनलाइन लॉन्चिंग इवेंट के ज़रिए भारत में लॉन्च कर दिया है। देशभर के स्मार्टफोन लवर्स इसका इंतज़ार कर रहे थे और आज उनका यह इंतज़ार खत्म हुआ। इस 5G स्मार्टफोन के लिए लोगों में ज़बरदस्त उत्साह बना हुआ है।

Samsung India ने ट्वीट करके Galaxy A52s 5G के लाइव लॉन्च की जानकारी दी।

यह भी पढ़े - Samsung के फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G की प्री-बुकिंग हुई भारत में से आज शुरू, जानिए डिटेल्स

Samsung Galaxy A52s 5G के फीचर्स

आइए सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G के कुछ खास फीचर्स पर एक नज़र डाले।

यह भी पढ़े - Samsung ने चीन से हटाकर Noida में लगाया कारखाना, डिस्प्ले बनाने वाला तीसरा बड़ा देश बनेगा भारत

कीमत

Samsung Galaxy A52s 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 37,499 रुपये होंगी।
इसे सैमसंग स्टोर से या Samsung India की वेबसाइट और अमेज़न से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही सैमसंग द्वारा HDFC बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये कैशबैक ऑफर में सैमसंग स्टोर या Samsung India की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भी उपलब्ध होगा।

यह भी देखे - Video: सैमसंग ने सीएसआर फंड से स्वास्थ्य विभाग को भेंट की 3.25 लाख एलडीएस