
आप नेता संजय सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेताओं ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था ( Delhi law and order ) के मुद्दे पर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की ( Sanjay Singh meets Shah ) । इस दौरान आप नेताओं ने दिल्ली की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर शाह को एक ज्ञापन भी सौंपा।
आप विधायक संजय सिंह ( Sanjay Singh meets Shah ) ने कहा, 'हमने मंगलवार को गृह मंत्री से मुलाकात की। उनसे दिल्ली पुलिस आयुक्त, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री की उनके अधिकारियों के साथ एक बैठक कराने का अनुरोध किया।
ताकि पूरी स्थिति की पड़ताल की जा सके। संजय सिंह ने कहा कि बैठक के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।'
सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी दिल्ली की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। लेकिन जिस तरह से दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की हत्या की जा रही है और सड़कों पर गोलियां चलाई जा रही हैं।
आप नेता ने कहा, 'चौबीस घंटों में नौ हत्याएं हुई हैं। एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। चेन-स्नैचिंग के मामले लगभग रोज दर्ज किए जा रहे हैं।'
वहीं, आप के एक अन्य विधायक सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर शाह को एक ज्ञापन सौंपा है।
Published on:
16 Jul 2019 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
