नई दिल्ली। शाहरूख खान बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में शामिल हैं जिनकी दीवानगी सबसे ज्यादा फैन्स के सिर चढ़कर बोलती है। शाहरूख खान के फैन्स ना केवल भारत में मौजूद हैं बल्कि विदेशों में भी हैं। जो आए दिन शाहरूख खान के गाने पर थिरकते नज़र आते हैं।
हाल-फिलहाल में ही अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अंकाउट पर एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “पेश हैं केन्या से शाहरुख और काजोल जो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के मशहूर गीत पर लिप-सिंक कर रहे हैं। ये वीडियो इस गाने को कम्पोज करने वाले ललित पंडित ने शेयर किया है.” केन्याई फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस सुपरहिट मूवी के निर्देशक आदित्य चोपड़ा हैं। और इस फिल्म में अनुपम खेर ने शाहरूख खान यानी की राज के पिता का किरदार निभाया था।