21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

अंतरिक्ष में शुभांशु, पीएम मोदी ने की बात.. 41 साल बाद दोहराया इतिहास

वीडियो कॉल के जरिए पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से संवाद करते हुए उनके साहस और योगदान की सराहना की..

Google source verification

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 41 साल बाद इतिहास दोहराया है। भारत के सपनों को साकार करने अंतरिक्ष में गए शुभांशु शुक्ला से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दोनों की बातचीत की तस्वीर भी जारी की गई। तस्वीर में पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। वीडियो कॉल के जरिए पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से संवाद करते हुए उनके साहस और योगदान की सराहना की.. इससे पहले 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से बातचीत की थी। उस वक्त इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है.. तब शर्मा ने तुरंत जवाब दिया था कि सारे जहां से अच्छा। 11 अप्रैल, 1984 को क्रू धरती पर लौट आया। आपको बता दें, एक्सिओम 4 मिशन के तहत शुभांशु 14 दिन के लिए अंतरर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए है। वे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ कई रिसर्च करेंगे।