17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष पहुंचते ही किया ये काम

शुभांशु शुक्ला समेत सभी यात्रियों को ISS के अंदर दाखिल होने में काफी समय लगा.. चारों एस्ट्रोनॉट का स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने स्वागत किया. इसके बाद चारों मेहमानों को वेलकम ड्रिंक दी गई.. एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल तय समय से 20 मिनट पहले डॉक हुआ

Google source verification

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एंट्री के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है.. 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय है। इससे पहले राकेश शर्मा पहली बार भारत की ओर से अंतरिक्ष में उतरे थे। शुभांशु शुक्ला यहां 14 दिनों तक रहेंगे और अलग-अलग तरह की रिसर्च करेंगे… स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार Axiom-4 मिशन गुरुवार को ISS पहुंचा. इस यान ने तय समय से पहले ही ऑटोमेटिक रूप से कामयाबी के साथ डॉक कर गया. यानी वो यान जिसमें बैठकर अंतरिक्ष यात्री गए हैं वो कामयाबी के साथ ISS से जुड़ गया है. हालांकि शुभांशु शुक्ला समेत सभी यात्रियों को ISS के अंदर दाखिल होने में काफी समय लगा.. चारों एस्ट्रोनॉट का स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने स्वागत किया. इसके बाद चारों मेहमानों को वेलकम ड्रिंक दी गई.. एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल तय समय से 20 मिनट पहले डॉक हुआ. इसके बाद हवा के रिसाव और दबाव की स्थिरता की जांच हुई. अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां डॉकिंग का लाइव प्रसारण देखकर भावुक हो गईं