चार महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ Share Market, Nifty 10,800 पर बंद
Sensex 187.24 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,674.52 अंक पर बंद
Nifty 50 36 अंक अर्थात् 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 10,799.65 अंक पर बंद

नई दिल्ली। मजबूत निवेश धारणा के बीच बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार ( Share Market ) लगातार 5वें दिन बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex ) 187.24 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,674.52 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 36 अंक अर्थात् 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 10,799.65 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का चार महीने का उच्चतम स्तर है।
इन सेक्टर में देखने को मिली तेजी
शेयर बाजार में आज सुबह तेजी रही। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के साथ ही आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। लेकिन ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र ने बाजार पर दबाव बनाया। बीच कारोबार में लुढ़कने के बाद दोपहर बाद बाजार ने फिर वापसी की और अंतत: हरे निशान में बंद हुआ।
इन शेयरों में देखने को मिला दबाव
इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी ने बाजार की बढ़त में योगदान दिया। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत चढ़कर 13,535.97 अंक पर स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,839.77 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर करीब आठ फीसदी उछला। इंडसइंड बैंक में छह प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में करीब पाँच प्रतिशत की तेजी रही। इंफोसिस के शेयर चार फीसदी चढ़े। एनटीपीसी और आईटीसी में पौने तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
विदेशी बाजारों में गिरावट
अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.38 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.44 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.37 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.36 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.30 फीसदी कमजोर हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज