नई दिल्ली

दिल्ली NCR में भूकंप के बैक-टू-बैक झटके, काफी देर कांपती रही धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता

Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली-NCR, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अचानक ही धरती कांपने लगी इससे लोग दहशत में आ गए।

2 min read

Earthquake In Delhi NCR: आज मंगलवार को दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में धरती के 10 किमी नीचे था। इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, इससे लोग दहशत में आ गए। दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप दिल्ली NCR में आया। इसके झटके उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान में भी महसूस किए गए। National Center for Seismology के मुताबिक देश में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका 2:25 PM महसूस हुआ, इसकी तीव्रता 4.6 थी। इसके बाद भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।


भूकंप के दौरान यदि घर में हैं तो क्या करें

आप यदि घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं।
यदि आपके पास कोई मेज या डेस्क न हो तो अपने चेहरे तथा सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं।
किसी आंतरिक दरवाजे के लिन्टॅल (लेंटर), किसी कमरे के कोने में, किसी मेज अथवा यहां तक कि किसी पलंग के नीचे रुककर अपने आपको बचाएं।
षीषे, खिड़कियों, दरवाजों तथा दीवारों से दूर रहें अथवा ऐसी कोई चीज जो गिर सकती हो (जैसे लाइटिंग फिक्सचर्स या फर्नीचर), से दूर रहें।
भूकंप के षुरू होने पर, यदि आप उस समय पलंग पर हांे तो पलंग पर ही रहें। अपने सिर पर किसी तकिए को ढककर बचाएं जब तक कि आप किसी भारी लाइट फिक्सचर जो गिर सकती हो, के नीचे न आएं। यदि ऐसी स्थिति हो तो पास के किसी सुरक्षित स्थान की ओर खिसक जाएं।
षरण लेने के लिए तभी ऐसे किसी दरवाजे से निकलकर बाहर जाएं जब वह आपके निकट हो और आप जानते हों कि ये किसी सषक्त सहारे (सपोर्ट) वाला है या यह सषक्त और वजन को झेल सकने वाला दरवाजा है।
जब तक भूकंप के झटके न रुके तथा बाहर जाना सुरक्षित न हो तब तक अंदर रुके रहंे। अनुसंधान से यह पता चला है कि ज्यादातर चोटें तब लगती है जब भवन के अंदर मौजूद लोग किसी दूसरी जगह अथवा बाहर जाने का प्रयास करते हैं।
ध्यान रखें कि बिजली कभी भी जा सकती है अथवा स्प्रिंकलर सिस्टम अथवा चेतावनी वाले फायर अलार्म कभी भी चालू हो/बज हो सकते हैं।

Published on:
03 Oct 2023 03:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर