5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भावुक संदेश :अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे सुनीता विलियम्स और बुच को आने लगी घर की याद

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पांच जून को एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष मिशन पर गए थे। लेकिन उनको लाने वाले स्टारलाइनर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनकी वापसी टल गई। अब अगले माह दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

homesick

वाशिंगटन. करीब सात माह से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को घर की याद आने लगी है। एक भावपूर्ण संदेश में दोनों ने पृथ्वी पर लौटने की इच्छा जताई है। ग्राउंड कंट्रोल के साथ एक वीडियो कॉल में विल्मोर ने कहा, ऐसा नहीं है कि हम कहीं दूर चले गए। हम घर जाना चाहते हैं, क्योंकि कुछ माह पहले हमने परिवारों को छोड़ा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम यहां हैं, हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा, हम यहां अपनी ड्यूटी का महत्व समझते हैं, लेकिन मनुष्य होने के नाते हम अपने परिवारों के आराम और घर की आत्मीयता को याद करते हैं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पांच जून को एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष मिशन पर गए थे। लेकिन उनको लाने वाले स्टारलाइनर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनकी वापसी टल गई। अब अगले माह दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटेंगे।

सुनीता को दौड़ का शौक
सुनीता विलियम्स दौड़ में हिस्सा लेती रहती हैं। स्पेस स्टेशन पर वह अपना शौक ट्रेडमिल पर दौडकऱ पूरा करती हैं। उन्हें बोस्टन मैराथन का बे्रसब्री से इंतजार है, जो अप्रेल में होने वाला है। सुनीता को उम्मीद है वे इसमें जरूर हिस्सा लेंगी। सुनीता के पति माइकल विलियम रिटायर्ड नेवी एविएटर हैं।

बेटियों को मिस कर रहे विल्मोर
61 वर्षीय बुच विल्मोर अपनी दो बेटियों को मिस कर रहे हैं। विल्मोर का परिवार भी उन्हें काफी याद कर रहा है। उनकी एक बेटी स्कूल और दूसरी कॉलेज में पढ़ती हैं। पत्नी डिएना ने कहा, हम फरवरी का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।