21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHEL में तजिंदर गुप्ता ने संभाला निदेशक का कार्यभार

- इससे पहले एनटीपीसी में थे मुख्य महाप्रबंधक

less than 1 minute read
Google source verification
BHEL में तजिंदर गुप्ता ने संभाला निदेशक का कार्यभार

BHEL में तजिंदर गुप्ता ने संभाला निदेशक का कार्यभार

नई दिल्ली। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद तजिंदर गुप्ता ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक(पावर) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 56 वर्षीय तजिंदर गुप्ता बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (बीआईटीएस) पिलानी के 1989 बैच के इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग स्नातक हैं।

बीएचईएल में पदभार ग्रहण करने से पहले वे एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। तजिंदर गुप्ता 1989 में ग्रेजुएट इंजीनियर प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए थे। उनके पास संकल्पना से लेकर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग तक भारत के विभिन्न राज्यों में परियोजना प्रबंधन में 34 वर्षों का अनुभव है। एनटीपीसी में सेवा के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के विद्युत स्टेशनों के विशाल बेड़े के संचालन और रख-रखाव के अलावा बड़े आकार की ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड विद्युत परियोजनाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तजिंदर गुप्ता अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल मानदंड वाले खरगोन प्रोजेक्ट के निर्माण दल के प्रमुख थे। बिजनेस यूनिट प्रमुख के रूप में अपनी नियुक्ति के केवल दो वर्षों में गुप्ता झारखंड में स्थित नॉर्थ करनपुरा एसटीपीपी के निर्माण गतिविधियों में आमूलचूल बदलाव लाने में सफल रहे।