एक्टिव रहता है दिमाग का हिप्पोकैम्पस शोधकर्ताओं का मानना है कि मुश्किल जगहों को नेविगेट करते हुए टैक्सी और एंबुलेंस ड्राइवर दिमाग के हिप्पोकैम्पस को एक्टिव रखते हैं। इससे उसकी क्षमता बढ़ती है और अल्जाइमर से जुड़े प्रभावों को धीमा करने या रोकने में मदद मिलती है। हिप्पोकैम्पस दिमाग का वह हिस्सा है, जो याद रखने की शक्ति, सीखने और नेविगेशन को सक्रिय रखता है। इस हिस्से की कमजोरी अलजाइमर का बड़ा कारण है।
सक्रियता और व्यस्तता सेहत की चाबी अल्जाइमर न्यूरोलॉजिकल समस्या है। दुनियाभर में लाखों लोग इससे पीडि़त हैं। शोध के मुख्य लेखक और बरमिंघम अस्पताल के एमडी विशाल पटेल का कहना है कि दैनिक काम हमारे दिमाग को अप्रत्याशित तरीके से आकार दे सकते हैं। दिमाग को सक्रिय और व्यस्त रखना इसकी सेहत की चाबी है। जीन्स, लाइफस्टाइल और सेहत से जुड़े कई कारकों की अलजाइमर से बचाव में अहम भूमिका है।