25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीदों को सलामी के साथ शुरू हुआ तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह

- 21 दिन तक चलेंगे कार्यक्रम, केसीआर ने किया सचिवालय में ध्वजारोहण

2 min read
Google source verification
शहीदों को सलामी के साथ शुरू हुआ तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह

तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में के.कविता के साथ सानिया मिर्जा

नई दिल्ली। तेलंगाना का दसवां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को शहीदों सलामी व राज्य सचिवालय भवन में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के हाथों ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया। चुनावी साल में केसीआर सरकार लगातार 21 दिनों तक स्थापना दिवस पर अलग अलग दिवस मनाएगी। राजभवन राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने ध्वजारोहण किया। केंद्र सरकार की ओर से हैदराबाद के गोलकुंडा फोर्ट में दो दिवसीय समारोह की शुरुआत केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने की। विधानसभा व विधान परिषद भवन में भी ध्वजारोहण किया गया। राज्य के सभी जिलों में मंत्रियों व जिला कलक्टरों की अगुवाई में स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए।

सचिवालय में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए केसीआर ने अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख रुपए से बढ़कर 3.17 लाख रुपए हो गई है। यहां तक कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद पिछले नौ वर्षों में पांच लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 13 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 और नोटबंदी जैसे संकटों के बावजूद राज्य ने जीएसडीपी में 115 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। उनकी सरकार 24 जून से जनजातीय समुदाय के 1.5 लाख लोगों को चार लाख एकड़ ‘पोडू’ भूखंडों के स्वामित्व का वितरण करेगी।

समारोह में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, खेल व फिल्म जगत की कई हस्तियां, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी व भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत कर एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी। इससे पहले केसीआर ने राज्य विधानसभा के पास गन पार्क में शहीद स्मारक पर तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई

तेलंगाना स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेशवासियों को बधाई दी।

राज्यपाल को बुलावा नहीं

राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन शामिल नहीं हुई। राजभवन की ओर से कहा गया कि राज्यपाल को सरकार ने न्यौता नहीं भेजा। राज्यपाल ने राजभवन में ही ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को बधाई दी।