
ठाकुर ने संभाला भेल में निदेशक (एचआर) का कार्यभार
नई दिल्ली। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) में निदेशक बनाए गए भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया।
भेल में नियुक्ति से पहले आईआरपीएस के 1998 बैच के अधिकारी ठाकुर (49 वर्ष) मध्य रेलवे में मानव संसाधन और प्रशासन कार्य के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। वे सोलापुर, भोपाल और मुंबई रेल मंडलों में भी मुख्य कार्मिक अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। पश्चिम रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने लगभग बारह हजार कर्मचारियों की भर्ती करवाने में अहम भूमिका निभाई। उनके पास रेलवे के साथ-साथ अन्य केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में मानव संसाधन मामलों और प्रशासन को संभालने का 25 वर्षों का अनुभव है।
उन्होंने भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय से साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के साथ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) से मानव संसाधन (पीजीडीएम-एचआर) में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।
Published on:
04 Jul 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
