यह करना होगा 1. नक्शे के हिसाब से सड़क पर किसी अतिक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण/सीमांकन करें। 2. यदि अतिक्रमण है तो अतिक्रमी को नोटिस दें। 3. नोटिस के जवाब में आपत्ति आती है तो उस पर सुनवाई कर निर्णय करें।
4. आपत्ति खारिज होने पर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दें। 5. अतिक्रमण खुद नहीं हटाने पर जरूरी कदम उठाएं यदि अदालत ने नहीं रोका हो। 6. यदि चौड़ाईकरण के लिए पर्याप्त सड़क नहीं है तो काम शुरू करने से पहले जमीन लेने के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करें।