21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी थर्राते थे विपक्षी जिनसे, उन 5 विदेशी दिग्गजों का हो सकता है यह आखिरी आइपीएल

इनका आईपीएल में रहा है जलवा अब खेल में आया है गिरावट उम्र भी नहीं है साथ

2 min read
Google source verification
ipl

क्रिस गेल आईपीएल 2019 में वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पंजाब ने बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है। क्रिस गेल की 38 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की भी इच्छा जताई है। संभव है कि इसके सीजन के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले लें।

ipl

लसिथ मलिंगा लसिथ मलिंगा विश्व कप 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उनकी उम्र भी 37 साल है। पिछले सीजन आईपीएल में किसी टीम ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा था, जबकि इस बार मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है।

ipl

एबी डिविलियर्स 35 साल के एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस साल उन्होंने सिर्फ लीग मैच खेले हैं। अपना अंतिम टी-20 मैच उन्होंने 2017 में ही खेला था।

ipl

ड्वेन ब्रावो 35 साल का यह खिलाड़ी भी विंडीज टीम का अब नियमित सदस्य नहीं रहा। इसके अलावा उम्र भी हो चुकी है। 2010 से वह टेस्ट से बाहर हैं और 2014 से कोई वनडे नहीं खेला और 2016 के बाद से टी-20 टीम से भी बाहर हैं।

ipl

कीरोन पोलार्ड पोलार्ड की उम्र हालांकि बहुत ज्यादा नहीं है। वह 32 साल के होने जा रहे हैं। लेकिन विंडीज की तरफ से वह टेस्ट मैच खेलते नहीं। आखिरी वनडे भी उन्होंने 2016 में खेला था और 2018 नवंबर के बाद वह विंडीज के टी-20 टीम से भी नहीं खेले हैं। ऐसे में अगले साल वह खेलेंगे, इसकी कम ही उम्मीद लगती है।