
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मोटर वीइकल ऐक्ट 2019 लागू होने के बाद कई लोगों के चालान हुआ है। एक व्यक्ति को जहां 23 हजार का चालान भरना पड़ा था। वहीं, एक ट्रैक्टर चालक को शराब पीकर गाड़ी चलानी इतनी महंगी पड़ी थी कि उसे 59 हजार का चालान देना पड़ा था। अब ख़बर है कि ट्राफिक पुलिस ने ओवरलोडिंग की वजह से एक ट्रक पर 1.16 लाख रुपए का चालान काटा है। ट्रक मालिक ने इसे भरने के लिए जैसे-तैसे पैसे भी जोड़े थे। लेकिन ये पैसे चोरी हो गए।
दरअसल, 57 साल के एक ट्रक मालिक का ट्रक उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर से मिला है। मालिक यामीन खान के मुताबिक, उनके ट्रक का रेवाड़ी में 1.16 लाख रुपए का चालान हुआ था। ओवरलोडिंग की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट था। उन्होंने जैसे-तैसे कर के चालान के पैसे जोड़े और अपने ड्राइवर को आरटीओ ऑफिस में पैसे जमा करने के लिए दिया। लेकिन इतने सारे पैसे एक साथ देखकर ड्राइवर की नियमत खराब हो गई और वह पैसे लेकर भाग गया।
वहीं अब ट्रक मालिक ने अपने ट्राइवर पर 1.16 लाख रुपए लेकर भागने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान झब्बू हुसैन के रूप में की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी ड्राइवर के घर भी पहुंची थी। उसी समय आरोप झब्बू भी वहीं आ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से पैसे बरामद कर लिए हैं।
ओवरलोडिंग पर कटेगा इतना चालान
आपको बता दें कि नए मोटर वीइकल ऐक्ट के मुताबिक ओवरलोडिंग का जुर्माना 2 हजार से बढ़कर 20 हजार हो गया है। इसके अलावा अतिरिक्त भार के लिए प्रति टन पर दो हजार रुपए देने होते हैं।
Updated on:
10 Sept 2019 12:08 pm
Published on:
09 Sept 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
