26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर माह में 17.5 फीसदी बढ़ी

- निर्यात में हुई 28 प्रतिशत की वृद्धि।- पिछले साल से इस साल ज्यादा बिके वाहन ।- इस साल की तीसरी तिमाही में ज्यादा बिके वाहन।

less than 1 minute read
Google source verification
टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर माह में 17.5 फीसदी बढ़ी

टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर माह में 17.5 फीसदी बढ़ी

चेन्नई । दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर लिमिटेड TVS ने शनिवार को बताया कि कहा कंपनी ने पिछले दिसंबर महीने बिक्री TVS Motor sales में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के मुताबिक, उसने पिछले महीने (दिसंबर) 231,571 वाहन (215,619 दो पहिया वाहन Two wheeler, 15,953 तीन पहिया) बेचीं, जबकि उसने इसी महीने 2019 में 272,084 वाहन (258,239 दो पहिया वाहन, 13,845 तीन पहिया) बेची थीं।

TVS Ntorq 125 SuperSquad edition: दमदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक का आनंद

निर्यात में हुई 28 प्रतिशत की वृद्धि -
टीवीएस मोटर के अनुसार, निर्यात में पिछले महीने 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, कुल निर्यात 94,269 यूनिट्स की हुई, जो दिसंबर 2019 में 73,512 इकाइयों से ज्यादा रही।

TVS Jupiter ZX Variant भारत में लॉन्च, जानें इस बार क्या होगा खास

इस साल की तीसरी तिमाही में ज्यादा बिके वाहन -
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 9.52 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान पिछले साल 7.73 लाख यूनिट की बिक्री हुई। कंपनी के तिपहिया वाहनों ने चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.38 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में यह 0.48 लाख इकाई थी।