scriptउम्मीद 2021 – “अगले साल अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार रहेगी पहली प्राथमिकता” | UMMEED-2021: 'Improvement in space sector will be the first priority' | Patrika News
नई दिल्ली

उम्मीद 2021 – “अगले साल अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार रहेगी पहली प्राथमिकता”

– इन-स्पेस स्थापित करेगा भारत ।- अंतरिक्ष के क्षेत्र में सुधार व नवाचार होगी प्राथमिकता ।

नई दिल्लीJan 01, 2021 / 05:06 pm

विकास गुप्ता

उम्मीद 2021 -

उम्मीद 2021 –

चेन्नई । नए साल 2021 में हमारी प्राथमिकता एक स्थायी भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) और अन्य क्षेत्रीय नीतियों को लागू करके अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों की शुरुआत करना होगा । ये बात अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के सचिव के. सिवन ने गुरुवार को कही। सिवन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष भी हैं।

इन-स्पेस की सेटअप तैयार –
के. सिवन ने कहा कि एक अंतरिम इन-स्पेस सेट-अप को निजी क्षेत्र की कंपनियों से 28 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सिवन ने कहा कि यह आवेदन छोटे और बड़े स्टार्टअप्स और विभिन्न अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त हुए हैं। इन-स्पेस भारत में निजी क्षेत्र के अंतरिक्ष उद्योग से जुड़े दिग्गजों के लिए नियामक है। यह निजी कंपनियों को भारतीय अंतरिक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए विशेष स्तर पर एक स्थान प्रदान करने का काम करेगा।

सिवन ने कहा कि हम अगले साल इन-स्पेस स्थापित करना चाहते हैं। मौजूदा अंतरिक्ष संबंधित नीतियों को संशोधित किया जाएगा या फिर नई नीतियां लाई जाएंगी।” फिलहाल जो योजना है, उसके अनुसार, इन-स्पेस के पास तकनीकी, कानूनी, सुरक्षा, निगरानी के साथ-साथ निजी क्षेत्र की जरूरतों और गतिविधियों के समन्वय के लिए गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपने स्वयं के निदेशालय होंगे। इन-स्पेस में एक बोर्ड के साथ ही उद्योग, अकादमिया और सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

– IANS

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो