जयललिता प्रशंसकों और निष्ठावान वोटरों के लिए 'अम्मा' थीं। फिल्म से राजनीति में आए एमजीआर की राजनीतिक वारिस। एमजीआर ने ही ऑल इंडिया द्रविड मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) की नींव रखी थी। समर्थकों के लिए जयललिता एक ऐसी महिला थीं, जिन्हें उनके विरोधियों ने खूब परेशान किया। खासकर विरोधी दल डीएमके नेता करुणानिधि ने। अपने जीवन में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और उन पर बहुत आरोप भी लगे। लेकिन उन्होंने सब का डटकर सामना किया। आईए आपको दिखाते हैं उनकी जीवन की कुछ खास और अनदेखी तस्वीरें।