19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखिए जयललिता के जीवन के अनदेखे पल

अपने जीवन में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और उन पर बहुत आरोप भी लगे। लेकिन उन्होंने सब का डटकर सामना किया।

3 min read
Google source verification

image

amal chowdhury

Dec 06, 2016

Jayalalitha unseen pics

Jayalalitha unseen pics

पत्रिका न्यूज नेटवर्क।
जयललिता प्रशंसकों और निष्ठावान वोटरों के लिए 'अम्मा' थीं। फिल्म से राजनीति में आए एमजीआर की राजनीतिक वारिस। एमजीआर ने ही ऑल इंडिया द्रविड मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) की नींव रखी थी। समर्थकों के लिए जयललिता एक ऐसी महिला थीं, जिन्हें उनके विरोधियों ने खूब परेशान किया। खासकर विरोधी दल डीएमके नेता करुणानिधि ने। अपने जीवन में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और उन पर बहुत आरोप भी लगे। लेकिन उन्होंने सब का डटकर सामना किया। आईए आपको दिखाते हैं उनकी जीवन की कुछ खास और अनदेखी तस्वीरें।




बचपन में ऐसी दिखती थीं जयललिता।





जयललिता पढ़ने में बहुत तेज थींं।





शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण भी जयललिता ने लिया था।





उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी थीं।





उनके बहुत से चाहने वाले थे।





जयललिता इस तस्वीर में के. कामराज के साथ दिखाई पड़ रही हैं।





जयललिता इस तस्वीर में अन्नादुरई के साथ दिख रही हैं।





जयललिता द्रविड़ कषगम के नेता पेरियार के साथ दिख रही हैं।





जयललिता इस तस्वीर में तत्कालीन उपराष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन के साथ दिखाई पड़ रही हैं।



ये भी पढ़ें

image


जयललिता इस तस्वीर में लाल बहादुर शास्त्री के साथ नजर आ रही हैं।






जयललिता इसमें एमजीआर और दूसरे कलाकारों के साथ नजर आ रही हैं।





जयललिता राजनीतिक करियर के शुरुआती दिनों में।



संबंधित खबरें



जयललिता इसमें बच्चों के साथ खाना खाते हुए नजर आ रही हैं।





जयललिता, एमजीआर के साथ।





राजनीति के शुरुआती दिनों में जयललिता।





चुनावी रैली को संबोधित करती हुईं जयललिता।





इस तस्वीर में मदर टेरेसा के साथ नजर आ रही हैं जयललिता।