25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने बैंक अकाउंट की जानकारी चाहिए तो डायल करें ये नंबर

नोट बैन के बीच की आपाधापी में अगर आप सिर्फ अपना अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट या और बैंकिंग से जुडी जानकारी घर बैठे जानना चाहते हैं तो हम आपको इसका सीधा और सरल रास्ता बता रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Parul Sharma

Nov 15, 2016

used bank codes

used bank codes

नोट बैन के बीच की आपाधापी में अगर आप सिर्फ अपना अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट या और बैंकिंग से जुडी जानकारी घर बैठे जानना चाहते हैं तो हम आपको इसका सीधा और सरल रास्ता बता रहे हैं, जिसे आप अपने फ़ोन के उपयोग से ही प्राप्त कर सकते हैं। अब बैंक का काम करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं और कई लोग अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एटीएम भी जाते है और वहां पर काफी देर लाइन में खड़े होने के बाद वह अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाते है। जो लोग एटीएम का यूज़ भी नहीं करते वह बैंक में जाकर काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद पासबुक में एंट्री करवाकर अपना बैलेंस जान पाते है।

ये सब तो ठीक है लेकिन तब क्या हो जब आप न तो बैंक जा सकते हैं और न ही एटीएम आपके आसपास हो। और तो और इंटरनेट तक भी आपकी पहुंच न हो। इस मुश्किल हालात में हर बैंक के यूएसएसडी कोड्स आपके काम आएंगे। जिस तरह आप मोबाइल से *123# या *199# जैसे कोड डायल करके सीधे बैलेंस पता करते हैं ठीक वैसे ही अब आप अपने बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट केे अलावा बहुत कुछ मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते हैं।

हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

नीचे दिए गए नंबरों में से हमने ICICI Bank, HDFC Bank और Punjab National Bank का मिनी स्टेटमेंट चेक किया है जो सही पाया गया है। बाकी का आप खुद भी चेक कर सकते हैं।

डायल करें ये नंबर

*99*41# स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

* 99* 42# पंजाब नेशनल बैंक

* 99* 43# एचडीएफसी बैंक

* 99* 44# आईसीआईसीआई बैंक

* 99* 45# ऐक्स‍िस बैंक‍

* 99* 46# कैनरा बैंक‍

* 99* 47# बैंक ऑफ इंडिया

* 99* 48# बैंक ऑफ बड़ौदा

* 99* 49# आईडीबीआई बैंक

* 99* 50# यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

* 99* 51# सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

* 99* 52# इंडिया ओवरसीज बैंक

* 99* 53# ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

* 99* 54# इलाहाबाद बैंक

* 99* 55# सिंडिकेट बैंक

* 99* 56# यूको बैंक

* 99* 57# कॉर्पोरेशन बैंक

* 99* 58# इंडियन बैंक

* 99* 59# आंध्रा बैंक

* 99* 60# स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद

* 99* 61# बैंक ऑफ महाराष्ट्र

* 99* 62# स्टेट बैंक ऑफ पटियाला

* 99* 63#- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

* 99* 64# विजया बैंक

* 99* 65# देना बैंक

* 99* 66# यस बैंक

* 99* 67# स्टेट बैंक ऑफ ट्रैवनकोर

* 99* 68# कोटक महिंद्रा

* 99* 69# ईंडसइंड बैंक

* 99* 70# स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जैपुर

* 99* 71#- पंजाब एंड सिंध बैंक

* 99* 72# फेडेरल बैंक

* 99* 73# स्टेट बैंक ऑफ मैसूर

* 99* 74# साउथ इंडियन बैंक

* 99* 75# करूर वैश्या बैंक

* 99* 76# कर्नाटक बैंक

* 99* 77# तमिलनाडु मरकैन्टाइल बैंक

* 99* 78# डीसीबी बैंक

* 99* 79# रत्नाकर बैंक

* 99* 80# नैनीताल बैंक

* 99* 81# जनता सहकारी बैंक

* 99* 82# मेहसाणा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक

* 99* 83#- NKGSB बैंक

* 99* 84# सारस्वत बैंक

* 99* 85# अपना सहकारी बैंक

* 99* 86# भारतीय महिला बैंक

* 99* 87# अभियूदया को-ऑपरेटिव बैंक

* 99* 88# पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव

* 99* 89# हस्ती को ऑपरेटिव बैंक

* 99* 90# गुजरात स्टेट को ऑपरेटिव

* 99* 91# कलूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग