नोट बैन के बीच की आपाधापी में अगर आप सिर्फ अपना अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट या और बैंकिंग से जुडी जानकारी घर बैठे जानना चाहते हैं तो हम आपको इसका सीधा और सरल रास्ता बता रहे हैं, जिसे आप अपने फ़ोन के उपयोग से ही प्राप्त कर सकते हैं। अब बैंक का काम करने के लिए हम में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं और कई लोग अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एटीएम भी जाते है और वहां पर काफी देर लाइन में खड़े होने के बाद वह अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाते है। जो लोग एटीएम का यूज़ भी नहीं करते वह बैंक में जाकर काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद पासबुक में एंट्री करवाकर अपना बैलेंस जान पाते है।
ये सब तो ठीक है लेकिन तब क्या हो जब आप न तो बैंक जा सकते हैं और न ही एटीएम आपके आसपास हो। और तो और इंटरनेट तक भी आपकी पहुंच न हो। इस मुश्किल हालात में हर बैंक के यूएसएसडी कोड्स आपके काम आएंगे। जिस तरह आप मोबाइल से *123# या *199# जैसे कोड डायल करके सीधे बैलेंस पता करते हैं ठीक वैसे ही अब आप अपने बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट केे अलावा बहुत कुछ मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते हैं।
हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
नीचे दिए गए नंबरों में से हमने ICICI Bank, HDFC Bank और Punjab National Bank का मिनी स्टेटमेंट चेक किया है जो सही पाया गया है। बाकी का आप खुद भी चेक कर सकते हैं।