20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेदांता ने हासिल किया 4.6 अरब डॉलर का एबिटडा

- बोर्ड बैठक के कम्पनी ने किया ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification
वेदांता ने हासिल किया 4.6 अरब डॉलर का एबिटडा

वेदांता ने हासिल किया 4.6 अरब डॉलर का एबिटडा

नई दिल्ली। सकल ऋण बढ़ने की चर्चाओं के बीच वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वेदांता) ने शुक्रवार को कहा कि कम्पनी ने वित्तीय वर्ष में अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर के साथ 4.6 अरब डॉलर का एबिटडा और 2.8 अरब डॉलर का फ्री कैश फ्लो प्री-कैपेक्स हासिल किया है। कम्पनी ने बोर्ड बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि सकल ऋण वित्तीय वर्ष 2022- 23 के अंत तक 9.8 अरब डॉलर से घट कर 7.8 अरब डॉलर रह गया। इसके बाद भी इसमें गिरावट जारी है और इस वर्ष मई के अंत तक सकल ऋण 6.4 अरब डॉलर तक आ गया।

कम्पनी के निदेशक (स्ट्रैटेजी एंड इन्वेस्टमेंट रिलेशन) जैक ओब्रायन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मजबूत एबिटडा और फ्री कैश फ्लो अनुमानों के आधार पर अपने कैपिटल स्ट्रक्चर में और सुधार की उम्मीद है। वर्ष की पहली तिमाही के लिए सभी मैच्योरिटी प्रीपेड हैं। अगले 6 महीनों के लिए कोई उल्लेखनीय मैच्योरिटी नहीं होने के कारण कम्पनी अब 2024 और इसके बाद के लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान केंद्रीत कर रही है।

उन्होंने कहा कि वेदांता भारत के साथ-साथ अफ्रीका के कुछ हिस्सों के लिए एक उत्साहकारी ग्रोथ इंजन है। अफ्रीका के सबसे बड़े कॉपर डिपॉजिट में वेदांता लिमिटेड की 68% और कोंकोला कॉपर माइन्स में 79% हिस्सेदारी है। वेदांता के पैरेंट के पास अतिरिक्त रूप से उत्साहकारी एनर्जी ट्रांजिशन संबंधी संपत्तियां हैं। इनमें रिन्यूएबल (सेरेंटिका), सेमीकंडक्टर्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज और पावर ट्रांसमिशन के नए युग के वर्टिकल शामिल हैं।