16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप राष्ट्रपति ने की गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना

- आज जाएंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम

less than 1 minute read
Google source verification
उप राष्ट्रपति ने की गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना

उप राष्ट्रपति ने की गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने पहले दिन उत्तरकाशी पहुंच कर गंगोत्री धाम में दर्शन व पूजा अर्चना की। उनका शुक्रवार को केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है।

देहरादून से धनखड़ उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने पवित्र गंगोत्री धाम के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर मुक्तिदायिनी मां गंगा से देशवासियों की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि गंगा मुक्तिदायिनी है। भारतीय सांस्कृतिक चेतना का प्रतिबिंब है। हमारी आस्था और सभ्यता की वाहक है। यहां की पवित्रता और मनोहर सुंदरता नौसर्गिक सुख की अनुभूति कराती है।

वे शुक्रवार के केदारनाथ व बद्रीनाथ में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे देहरादून पहुंचकर वन अनुसंधान संस्थान में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित कंट्री लेड इनीशिएटिव (सीएलआई) के समापन समारोह को सम्बोधित करेंगे।

राज्यपाल ने की अगुवानी

धनखड़ अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ गुरुवार को देहरादून पहुंचे। उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टीनेंट जनरल गुरुमीत सिंह, संसद सदस्य, डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' और अन्य गणमान्य लोगों ने उनकी अगुवानी की। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने भी उपराष्ट्रपति से भेंट की।