नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 11:26:43 am
Paritosh Shahi
WFI Controversies: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर के पक्ष-विपक्ष आमने सामने है। एक ओर जहां पहलवानों के समर्थन में आम लोग से लेकर बड़े-बड़े नेता तक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बृजभूषण भी अपनी बेगुनाही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मुंबई स्थित आवास के बाहर यूथ कांग्रेस ने एक पोस्टर लगाया है और कहा है कि आप इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों हैं।
WFI Controversies: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत को मेडल दिलाने वाले कई पहलवान 23 अप्रैल से ही धरने पर बैठे हैं। इस मुद्दे पर देशभर का पक्ष-विपक्ष आमने सामने है। शुरुआत में तो पहलवानों को खेल से जुड़े बड़े नामों का समर्थन नहीं मिला, हर जगह चुप्पी छाई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इन्हें अपने हीं लोगों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। अनिल कुंबले से लेकर भारत की फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर मेहताब हुसैन तक इनके समर्थन में आ गए हैं। इसी बीच क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मुंबई स्थित घर के बाहर यूथ कांग्रेस ने एक बड़ा पोस्टर लगाया है और लिखा है की आप इस बेहद गंभीर मसले पर चुप क्यों हैं।