15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

मानसून सत्र 2025 : हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों के कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने क्यों जोड़े हाथ..?

शिवराज सिंह ने विपक्ष से इमोशनल अपील करते हुए कहा कि वे किसानों और गांव-गरीब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को बाधित न करें। शिवराज ने कहा कि आज किसानों का दिन और 20 में से 11 सवाल किसानों के हैं। उन्होंने विपक्ष से सदन में किसानों के सवाल उठने देने की अपील की।

Google source verification

लोकसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर पर महासंग्राम जारी है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन हाल यह हुआ कि लोकसभा की कार्यवाही महज 2 मिनट, जबकि राज्य सभा की कार्यवाही 4 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सवालों के जवाब देने के लिए खड़े हुए ही थे कि विपक्षी सांसद तख्तियों के साथ अपने आसन पर खड़े होकर विरोध करने लगे. इस पर शिवराज सिंह ने विपक्ष से इमोशनल अपील करते हुए कहा कि वे किसानों और गांव-गरीब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को बाधित न करें। शिवराज ने कहा कि आज किसानों का दिन और 20 में से 11 सवाल किसानों के हैं। उन्होंने विपक्ष से सदन में किसानों के सवाल उठने देने की अपील की। हालांकि, बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई.. मगर, हंगामे के कारण बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।