11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Delhi Metro News: महिला कूदी मेट्रो ट्रैक पर, येलो लाइन की सेवाएं हुई प्रभावित

दिल्ली में सोमवार को सुबह करीब 11 बजे के दौरान येलो लाइन मेट्रो ट्रेक पर एक महिला के कूदने से मेट्रो सेवा बाधित हो गई। डीएमआरसी के अनुसार जोरबाग मेट्रो के पास यह घटना हुई। महिला को सीसीटीवी कैमरे में ऑब्जर्व ने देख लिया था और ड्राइवर को इसकी जानकारी देते हुए सिग्नल भी भेजा था। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रैक लगाकर महिला को बचाने की कोशिश की। हालांकि, महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। दिल्ली में कथित तौर पर अपनी जान लेने के इरादे से ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

2 min read
Google source verification
delhi_metro_violet_line.jpg

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में सोमवार को सुबह महिला के ट्रेन के सामने कूदने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई। सुबह 11 बजे के करीब घटना के बाद येलो लाइन की मेट्रो सेवाएं बाधित हुई, जिसकी वजह से 20 मिनट से ज्यादा समय तक लोगों को दिक्कते हुई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी के अनुसार सीसीटीवी ऑब्जर्वर ने कैमरे पर महिला को कूदते हुए देख लिया था। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आने वाली ट्रेन को सिग्नल देने की कोशिश की। ट्रेन के ड्राइवर ने दूर से ही ऑब्जर्वर को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, लेकिन जब तक ट्रेन रुकी, तब तक महिला उसकी चपेट में आ चुकी थी। महिला के अचानक ट्रेन के सामने कूदने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। महिला के ट्रेन से टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि येलो लाइन पर सेंट्रल सेक्रेटेरिएट से ग्रीन पार्क के बीच सेवाएं बाधित हुई। जोर बाग में मेट्रो रेल ट्रैक पर एक यात्री के आ जाने के कारण सेवाओं में देरी हुई। हालांकि अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो अपने निर्धारित समय पर चली। घटना के कुछ समय बाद येलो लाइन भी सेवाएं सामान्य हो गईं हैं।

मेट्रो के ट्रैक पर कूद रहे हैं लोग

दिल्ली मेट्रो में लोगों के कूद ने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कथित तौर पर लोग अपनी जान लेने के इरादे से ऐसा कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार 1 जुलाई को वायलेट लाइन मेट्रो में मूलचंद मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर शाम 5 बजे के करीब एक 50 साल के शख्स कूद गया था। उससे चोटे आई थीं। विशेषज्ञों के अनुसार इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों का तालमेल बैठाकर लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।