
देहरादून में विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन 28 नवम्बर से
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड सरकार 28 नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन की मेजबानी करेगी। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, डीएमआईसीएस हैदराबाद व उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू कॉस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सम्मेलन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुखों, भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के साथ ही विश्व के प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों, संयुक्त राष्ट्र संघ, देश-विदेश के जलवायु विशेषज्ञों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस छठे विश्व सम्मेलन का उद्देश्य हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र व समुदायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जलवायु परिवर्तन व आपदा प्रतिरोध की चुनौतियों पर चर्चा तथा इनका समाधान करना है। सम्मेलन से आपदा प्रबन्धन की गंभीरता व विशेष रूप से उत्तराखण्ड और हिमालयी क्षेत्रों की आपदा से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए विश्व स्तर पर किए जा रहे चिन्तन व प्रयासों को गति मिलेगी।
पचास तकनीकी सत्रों में होगी चर्चा
मुख्यमंत्री ने बताया कि सम्मेलन में चार मुख्य सत्रों, 50 तकनीकी सत्रों, कई विशेष तकनीकी सत्रों में आपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उत्कृष्ट शोधपत्र के लिए युवा शोधार्थियों व प्रतिभागियों को अलग.अलग श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया जाएगा। आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों, शोध संस्थानों व स्टार्ट-अप के शोध कार्यों के प्रदर्शन के लिए मैगा एक्सपो का आयोजन भी होगा।
अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एम्बेसडर
सम्मेलन का उद्घाटन सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री अमित शाह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सहभागी होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बच्चन का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। इस दौरान आपदा सचिव रंजीत सिन्हा, महानिदेशक यूकोस्ट प्रो. दुर्गेश पंत व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
03 Oct 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
