18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नये 10 रुपए के नोट पर मिल रहा है 1355 रुपए, बस ये है शर्त

10 रुपए से कमाएं 1355 रुपए यहां मिल रहा है मौका

less than 1 minute read
Google source verification
10_rupee.jpg

नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि 10 रुपए के नोट के बदले आपको कोई 1355 रुपए दे सकता है, नहीं ना.. लेकिन ऐसा हो रहा है। दरअसल ऑनलाइन कंपनी ईबे डॉट कॉम पर दस रुपए का नोट 1355.62 रुपए में बिक रहा है। लेकिन इसमें कुछ शर्तें है कि ये नोट नये वाला 10 रुपए का होना चाहिए, पुराना नही। इसके अलावा कुछ और शर्तें है अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप 10 रुपए के नोट के बदले 1355 रुपए पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

RBI गवर्नर से हैं कनेक्शन

दरअसल हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। अब बताते हैं सबसे ख़ास बात, इन सबमे ख़ास बात यह है कि वही नए नोट बिक रहे हैं जिनपर उर्जित आर पटेल के साइन है. जी हाँ, वह नए नोट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं जिनपर उर्जित आर पटेल के साइन है, आपको बता दें कि वह आरबीआई के पूर्व गवर्नर हैं।

1 रुपए के भी बिक चुके हैं नोट

इस वेबसाइट पर केवल दस रुपए के नोट ही नही बल्कि 1 रुपए के नोट भी काफी महंगे में बिक चुके हैं। आपको बता दें कि ईबे और कुछ अन्य वेबसाइट समय समय पर इस तरह के चीजें करते रहते हैं। इससे पहले इसी वेबसाइट ने एक रुपए और 100 रुपए के नोट बेचने शुरु किए थे। जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था।