
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने मंगलवार को कहा कि राज्य में वोटों की गिनती में 4,500 माइक्रो-ऑब्जर्वर समेत 38,500 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे। देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। तमिलनाडु में 234 कमरों और 43 इमारतों में 39 मतगणना केंद्र होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि आमतौर पर एक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाई जाती हैं और जहां भी आवश्यकता होती है, चुनाव आयोग की अनुमति से अतिरिक्त टेबल लगाई जाती है। मतों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले डाक मतों की गिनती की जाएगी। बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में वोटों की गिनती 8.30 बजे शुरू होगी। प्रत्येक टेबल की अलग से वीडियोग्राफी की जाएगी और सभी मतगणना केंद्रों में 3,300 टेबल लगाई जाएंगी। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रेल को मतदान हुआ था।
Updated on:
29 May 2024 03:52 pm
Published on:
29 May 2024 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
